Meghalaya-Tripura-Nagaland Exit Polls 2023: मेघालय और नगालैंड में सोमवार (27 फरवरी) को वोटिंग खत्म होने के साथ ही तीनों राज्यों में चुनाव का शोर थम गया है. त्रिपुरा में इससे पहले 16 फरवरी को मतदान हुआ था. तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ है. अब सबको नतीजों का इंतजार है जोकि 2 मार्च को आएंगे. चुनाव के नतीजों से पहले तीनों राज्यों का एग्जिट पोल (Exit Poll) देखिए.


इस एग्जिट पोल से जानिए कि किस राज्य में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं. मेघालय में सोमवार को 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. जबकि नगालैंड में 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 में मतदान हुआ. त्रिपुरा में एक फेज के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. 


नगालैंड का एग्जिट पोल


जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने नगालैंड में 35-43 सीटों के साथ बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस को लगभग एक से तीन सीटें और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, नगालैंड की 60 सीटों में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिल सकती हैं. एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने के आसार हैं.


एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 49 फीसदी वोट मिल रहा है. एनपीएफ को 13 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 28 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. टाइम्‍स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी को 39-49 सीटें, एनपीएफ को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35-45 सीटें, एनपीएफ को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी-एनडीपीपी को 42, कांग्रेस को 1, एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. 


त्रिपुरा का एग्जिट पोल


इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में 60 सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. लेफ्ट+ को 6-11 सीटें और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. वहीं जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने भी त्रिपुरा में 29 से 36 सीटों के साथ बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की है. 


एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि लेफ्ट+कांग्रेस को 32 फीसदी, टिपरा मोथा+ को 20 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. टाइम्‍स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 21-27 सीटें, लेफ्ट को 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, बीजेपी को 29-40 सीटें, लेफ्ट को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी+ को 32 सीटें, लेफ्ट+कांग्रेस को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. 


मेघालय का एग्जिट पोल


जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.


एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 29 फीसदी वोट, कांग्रेस को 19 फीसदी, बीजेपी को 14, टीएमसी को 16 और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. टाइम्‍स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 18-26 सीटें, बीजेपी को 3-6 सीटें, कांग्रेस को 2-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. जन की बात के अनुसार, एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, एनपीपी को 20, कांग्रेस को 6, बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें- 


Tripura Exit Poll: मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माणिक साहा, जानें और कौन-कौन रेस में