मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों के घरों के साथ-साथ सड़क संपर्क, नदी पर बने पुल और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बुधवार को देकू नदी में अचानक बाढ़ के पानी के तेज बहाव के चलते देखते ही देखते नदी पर बना लकड़ी का पुल बह गया. यह घटना दक्षिण गारो हिल्स जिले में घटी, चोकपोट उप-मंडल के देकू का है.


यहां पर महत्वपूर्ण लकड़ी का पुल जो पीडब्ल्यूडी रोड को डोनी बाजार और जिले के अन्य हिस्सों से जोड़ता है, पानी के तेज बहाव के चलते देकू नदी से बह गया. देकू नदी में अचानक बाढ़ के पानी से पुल के बह जाने की वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इसके चलते आसपास के क्षेत्र में सड़क संपर्क कट गया है.


 






वहीं, सिमसांग नदी पूर्वी गारो हिल्स और साउथ गारो हिल्स जिलों के कई हिस्सों में नदी उफान पर है और जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है.


साउथ गारो हिल्स, वेस्ट गारो हिल्स और ईस्ट गारो हिल्स जिलों में भी कई जगहों पर भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं.


ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने दी Twitter के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत