नई दिल्ली: मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और इन चुनावी नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू सकी. मेघालय में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की आवश्यकता है लेकिन चुनावी नतीजों में कोई भी पार्टी ये आंकड़ा अपने नाम नहीं कर सकी है.  विधानसभा चुनावों के नतीजों के मुताबिक राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. हांलाकि कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरी है.

जहां एक तरफ 21 सीटों के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं. वहीं, 19 सीटों पर जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे स्थान पर है. मेघालय में बीजेपी केवल दो सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं यूडीपी को 6 सीटों पर जीत मिली है इसके अलावा अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं.

पूरब में भी मोदी लहर, देश में अब करीब 68 फीसदी हिस्से पर है NDA का राज

सरकार बनाने की जुगत में लगी कांग्रेस 

मेघालय विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बावजूद बहुमत के आंकड़े को हासिल करने में नाकाम रही है. ऐसे में राज्य में सरकार बनाने को लेकर सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस दावा कर रही है कि वो राज्य में गठजोड़ की सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों के साथ गठजोड़ करने के लिए अहमद पटेल और कमलनाथ को मेघालय भेजा है. सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कमलनाथ पूर्वोत्तर के राज्य में सरकार गठन के लिए आज सुबह ही शिलांग रवाना हो गए थे. वे निदर्लीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ की कोशिश करेंगे.

लोगों ने नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया है: प्रधानमंत्री मोदी

मेघालय में इस समय कांग्रेस की सरकार है. गोवा और मणिपुर में अपनी गलतियों से सीख लेते हुए कांग्रेस ने पहले ही निदर्लीय उम्मीदवारों से बातचीत कर के उनसे गठजोड़ करने का फैसला किया है.

मेघालय विधानसभा चुनाव: जानें, VIP सीटों का हाल, कौन जीता, कौन हारा

बीजेपी और एनपीपी हैं कांग्रेस की राह का रोड़ा

19 सीटें पर जीत हासिल कर चुकी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने विश्वास जताया कि वो मेघालय में अगली सरकार बनाएगी. एनपीपी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों की मदद से अगली सरकार बनाने में सफल होगी. दिवंगत नेता पीए संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे. लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते हैं.’’ वहीं बीजेपी ने असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा को छोटे दलों और निर्दलीयों से बात करने मेघालय भेजा है. कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ को शिलांग भेजा है. मेघालय में कांग्रेस 2003 से सत्ता में है.