जम्मू: रविवार की रात से नजरबंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेताओं सज्जाद लोन और इमरान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने ब्योरा साझा किए बिना बताया कि कुछ और गिरफ्तारियां हुई . केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटे जाने के कुछ घंटे बाद ये गिरफ्तारियां हुईं.
कश्मीर घाटी में स्थिति नियंत्रण में, कड़ी पाबंदियां लागू- अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में स्थिति नियंत्रण में है और सोमवार को कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने संबंधी केन्द्र के फैसले के मद्देनजर अधिकारियों ने कड़ी पाबंदियां लगाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में स्कूल और कॉलेज अधिकारियों के आदेशों पर बंद रहे.
श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है. श्रीनगर जिले में व्यापक पाबंदियां लगाई गई है... कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.’’ अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ और राजौरी जिलों और रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में अधिकारियों ने कर्फ्यू लगाया जबकि जम्मू संभाग और श्रीनगर के कई जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने एहतियात के तौर पर सोमवार मध्य रात्रि से श्रीनगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाये है.
यह भी देखें