Mehbooba Mufti Attack On BJP: जम्मू-कश्मीर में अवैध अतिक्रमण पर जारी बुलडोजर एक्शन पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की तुलना अफगानिस्तान और फिलिस्तीन जैसे मुल्कों से कर डाली. पीडीपी चीफ ने कहा, "बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने बहुमत को क्रूर हथियार बना लिया है." 


उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की आवाज को दबाने के लिए बीजेपी मीडिया को भी अपने हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अब न्यायपालिका को भी दबाने की कोशिश कर रही है. महबूबा ने कहा, "सबसे पहले 370 हटाया, मीडिया पर पाबंदी लगाई और अब न्यायपालिका पर अंकुश लगाने की कोशिश हो रही है." 


 






उन्होंने आगे कहा, "अगर अभी आप कश्मीर जाएंगे तो वह आपको अफगानिस्तान जैसा लगेगा क्योंकि वहां बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी जमीन से निकाला जा रहा है. लोगों को टारगेट कर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं."


अफगानिस्तान-फिलिस्तीन से की तुलना


उन्होंने आगे कहा, "पहले हम सोचते थे कि इजरायल, फिलिस्तीन के साथ जो करता है, बीजेपी ने उससे सीख ली है लेकिन अब उन्होंने इसे पीछे छोड़ दिया है. वे जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं." पीडीपी चीफ ने कहा, "मैं इसकी तुलना फिलिस्तीन से करती हूं क्योंकि बीजेपी सरकार कश्मीर में ईस्ट-इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है." उन्होंने आगे कहा, "फिलिस्तीन अब भी बेहतर है, उनके लोग बात करते हैं. यहां तो और भी बुरा है. लोगों के घरों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है."


बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप


"बीजेपी को हिंसा सूट करती है. वे अब देश में एक धर्म की बात कर रहे हैं. एक भाषा और एक देश की बात कर रहे हैं." विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "विपक्षी दलों के नेताओं से हम गुजारिश करते हैं कि आप बोलिए, हमने इंडिया से हाथ मिलाया है पाकिस्तान से नहीं. जम्मू-कश्मीर को ताज कहा जाता था, आज मुश्किलों से गुजर रहा है. कश्मीर में सबके पास छत है. बीजेपी ने सोचा कि देश को जम्मू-कश्मीर जैसा नहीं बना सकते, तो जम्मू-कश्मीर को देश जैसा बना दो. घर तोड़े जा रहे हैं." 


बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल


बुलडोजर एक्शन पर हमला करते हुए पीडीपी चीफ ने पूछा, "क्या राजभवन गिराएंगे? नेहरू गेस्ट हाउस, शंकराचार्य मंदिर भी अतिक्रमण में दिखाया गया है. क्या ये भी गिराएंगे?" उन्होंने आगे कहा, "इनकी हेट पॉलिटिक्स की शुरुआत जम्मू-कश्मीर से होती है. जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म करने के बाद हमारी पहचान खत्म हुई है. लोग NIA-ED का जुल्म सह रहे हैं. आज लोग चिल्ला रहे हैं, चीख रहे हैं. सारे संसाधन बाहर वालों को दे दिए गए हैं."


ये भी पढ़ें-PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- HAL का नाम लेकर लोगों को उकसाया गया लेकिन...