महबूबा मुफ्ती ने की कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध करने वालों की आलोचना
![महबूबा मुफ्ती ने की कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध करने वालों की आलोचना Mehbooba Mufti Criticized Those Who Opposing The Return Of Kashmiri Pandits महबूबा मुफ्ती ने की कश्मीरी पंडितों की वापसी का विरोध करने वालों की आलोचना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/26184539/mehbooba-mufti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: घाटी में कश्मीर पंडितों के वापस लौटने का विरोध करने वालों पर हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को सवाल किया कि ‘हमारे लोगों’ की वापसी से किस प्रकार जनसांख्यिकी में बदलाव (डेमोग्राफिक चेंज) आ जाएगा.
विधान परिषद में महबूबा ने सोमवार को कहा, ‘‘वे (अलगाववादी और अन्य विरोधी) कह रहे हैं कि अगर कश्मीरी पंडित वापस लौटे तो इससे जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) बदल जाएगी. यह किस प्रकार जनसांख्यिकी से जुड़ा बदलाव है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने हमें पढ़ाया है, हमारे साथ पले-बढ़े हैं और जिनके घरों में हम खाना खाया करते थे और जो हमारी संस्कृति के अविभाज्य अंग हैं, उनके कश्मीर लौटने से किस प्रकार जनसांख्यिकीय बदल जाएगी? मैं इस तर्क को नहीं समझ पा रही हूं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)