Exclusive: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा- मेरी मां के खिलाफ सबूत हैं तो उन पर कार्रवाई करें
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए पत्थरबाजी के सवाल पर इल्तिजा ने कहा, ''क्या सारे बच्चे पत्थर मार रहे हैं क्या? पहले आप कहते हैं कि सिर्फ दक्षिणी कश्मीर में पत्थरबाजी होती है फिर आप पूरे कश्मीर के लिए ऐसा फैसला लेते हैं.''
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के ताजा हालात पर महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. इल्तिजा ने महबूबा मुफ्ती पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी खुलकर बोला. उन्होंने कहा कि अगर मेरी मां के खिलाफ सबूत हैं तो उन पर कार्रवाई करें. इल्तिजा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे मंत्री कश्मीरी लड़कियों को लेकर कहते हैं कि उन्हें बहू बनाकर लाएंगे.
एनएसए अजित डोभाल के जम्मू कश्मीर हालिया दौरे को लेकर किए गए ट्वीट पर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ''मेरे उस ट्वीट का मतलब था कि जब वो पिछली बार जब वो 6 अगस्त को गए थे तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ भोजन किया था. बाद में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि उन स्थानीय लोगों को पता भी नहीं था कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, बहुत सारे लोगों लगा था कि वो पुलिस अधीक्षक के सचिव हैं. मेरा कहने का मतलब यह था कि आप वहां जाते हैं फोटो खिंचवाते हैं और फिर उसे मीडिया में दिखाते हैं. ऐसा तो उत्तरी कोरिया में होता कि वहां के लोगों के पास खाने को नहीं है लेकिन जब वहां की सरकार अपने देश की किसी महिला को दिखाती है तो वो सुपर मार्केट में शॉपिंग कर रही होती है. मेरे ट्वीट का यह मतलब था कि आप वहां जा रहे हैं, वहां बिरयानी खाने की बात कह रहे हैं लेकिन आपको खुद पता है कि वहां कुछ नॉर्मल नहीं है.
सरकार की ओर जम्मू कश्मीर के विकास लिए अनुच्छेद 370 हटाए जाने की बात को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ''हम मान लेते हैं वहां लोग हैं जो विकास चाहते हैं और ये कोई बुरी बात नहीं है. हम नहीं चाहते कि लोगों को गुस्सा आए. आपने लोगों से अचानक से उनकी पहचान छीन ली है. अग आपको लगता है कि वहां पर सब कुछ खोलिए, हम भी देखते हैं कि कैसे सबकुछ सामान्य है.''
राजीनितक दलों के नेताओं की नजरबंदी के सवाल पर इल्तिजा ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं वो लोग माहौल खराब करेंगे. अगर मेरी मां के खिलाफ सबूत हैं तो कार्रवाई करें. मेरी मां पर लगे आरोप लगत हैं. अभी भी कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे हैं वो मेरी मां करवा रही हैं क्या ? पीडीपी के बीजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमारा जो 'एजेंडा ऑफ अलाएंस' था उसमें उन्होंने साफ कहा कि वो इस चीज को छुएंगे भी नहीं.
उन्होंने कहा कि ये कश्मीरी पंडितों की बात कहते हैं लेकिन यह सबकुछ उनके लिए नहीं किया गया. हम मानते हैं कि कश्मीरी पंडितों के बिना कश्मीर अधूरा है. मुफ्ती साहब ने तो कश्मीरी पंडितों के लिओ कालोनियां बनवाईं. कपिल काक जैसे कश्मीरी पंडित कहते हैं कि हमारा दर्ज अपनी जगह है लेकिन यह जो किया गया है वो गलत है. इल्तिजा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे मंत्री कश्मीरी लड़कियों को लेकर कहते हैं कि उन्हें बहू बनाकर लाएंगे. पत्थरबाजी के सवाल पर इल्तिजा ने कहा, ''क्या सारे बच्चे पत्थर मार रहे हैं क्या? पहले आप कहते हैं कि सिर्फ दक्षिणी कश्मीर में पत्थरबाजी होती है फिर आप पूरे कश्मीर के लिए ऐसा फैसला लेते हैं.''
यहां देखें इल्तिजा मुफ्ती का पूरा इंटरव्यू