नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पिछले 15 दिनों में तीसरी बार उन्हें हिरासत में लिया गया है. साथ ही महबूबा ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर सुरक्षा कारणों की वजह से बीजेपी के मंत्रियों को कश्मीर में प्रचार करने की इजाजत क्यों दी जा रही है.


महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर हिरासत में लिए जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. अपने ट्वीट में मुफ्ती ने लिखा, '15 दिनों में तीसरी बार हिरासत में लिया गया. वास्तव में यह बहुत ज्यादा लोकतंत्र है. अगर सुरक्षा चिंताओं के कारण मेरी आवाजाही पर अंकुश लगाया जाता है तो बीजेपी के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति क्यों दी जाती है जबकि मुझे डीडीसी चुनावों की तक इंतजार करने के लिए कहा गया है.'





पहले भी कर चुकी हैं दावे


दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब महबूबा मुफ्ती ने हिरासत में लिए जाने का दावा किया हो. इससे पहले भी दो बार मुफ्ती खुद को हिरासत में लिए जाने का दावा कर चुकी हैं. वहीं जम्मू कश्मीर में फिलहाल जिला विकास परिषद का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.


कश्मीर पुलिस ने नकारा


दूसरी तरफ कश्मीर पुलिस काफी पहले ही मुफ्ती के दावों को नकार चुकी है. हाल ही में कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा था कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती नजरबंद नहीं हैं और उन्हें सुरक्षा चिंताओं के कारण दौरा नहीं करने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें:
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के दावे पर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा- वो हाउस अरेस्ट नहीं
महबूबा मुफ्ती का आरोप- मुझे फिर से हिरासत में लिया गया, बेटी को किया हाउस अरेस्ट