जम्मू: महबूबा मुफ्ती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चीन के सामने हो जाती है बोलती बंद
जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा बीजेपी की चीन के सामने बोलती बंद हो जाती है.
![जम्मू: महबूबा मुफ्ती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चीन के सामने हो जाती है बोलती बंद Mehbooba Mufti fiery attack on bjp including narendra modi says they stops speaking in front of china ANN जम्मू: महबूबा मुफ्ती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चीन के सामने हो जाती है बोलती बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/21074330/Mehbooba-Mufti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू में बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की चीन के सामने बोलती बंद हो जाती है. उन्होंने कहा कि चीन भारत के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करके बैठा हुआ है.
7 नवंबर को जम्मू में होने वाली गुप्कार डिक्लेरेशन के घटक दलों की बैठक से पहले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अपने पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार की चाइना के सामने बोलती बंद हो जाती है.
मोदी ने बिहार में किसी भी रैली में वीर जवानों का जिक्र नहीं किया- महबूबा
उन्होंने आरोप लगाया कि चाइना भारत के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करके बैठा हुआ है लेकिन केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह चाइना का नाम ले. महबूबा मुफ्ती यहीं पर नहीं रुकी. उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने भारत के 20 जवानों को शहीद किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में किसी भी रैली के दौरान इन वीर जवानों का जिक्र नहीं किया.
उन्होंने कहा कि अगर पीएम बिहार में इन जवानों का नाम लेते तो इसका सीधा असर उनके वोटो पर पड़ता. अपने संबोधन के दौरान महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में तिरंगे पर गरमाई राजनीति पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. बिना बीजेपी का नाम लिए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ लोग तिरंगा लेकर आगे बढ़ते हैं लेकिन इस तिरंगे के पीछे उनका एजेंडा बर्बादी का है.
देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिए हुए संविधान पर चलेगा बीजेपी के नहीं- महबूबा
महबूबा ने कहा कि जब उनके दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बीजेपी के साथ तक प्रदेश में सरकार बनाई थी तब बीजेपी ने यह साफ कर दिया था कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. महबूबा ने कहा कि यह देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिए हुए संविधान पर चलेगा ना कि बीजेपी के संविधान पर उन्होंने कहा कि अगर इस देश में बीजेपी का संविधान चला तो भाई भाई का दुश्मन हो जाएगा.
केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दबा कर रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग एक प्रेशर कुकर की तरह है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन यह प्रेशर कुकर फटता है तो पूरे घर को तबाह कर देता है.
यह भी पढ़ें.
J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)