BJP Vs Mehbooba Mufti: महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक तो BJP ने बताया 'नौटंकी', बोली- उनकी मंदिर यात्रा केवल...
BJP On Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मंदिर में दर्शन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह शिवलिंग का जलाभिषेक करती दिखीं. इसपर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई.
Mehbooba Mufti In Temple: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की. अब बीजेपी ने मुफ्ती की मंदिर यात्रा को 'नौटंकी' बताते हुए उनपर निशाना साधा है.
बीजेपी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा केवल राजनीतिक नौटंकी है. बीजेपी की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था. उनकी पार्टी ने निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी. तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों की अनुमति नहीं दी. अब वह मंदिर का दौरा कर केवल नाटक और नौटंकी कर रही हैं.
बीजेपी ने बताया राजनीतिक नौटंकी
रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि उनकी इस नौटंकी का उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है. अगर राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता है तो जम्मू कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता. दरअसल, महबूबा मुफ्ती का बुधवार (15 मार्च) को पुंछ के एक मंदिर में दर्शन का वीडियो सामने आया. इसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
'हिंदू राष्ट्र नहीं बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं'
इससे पहले पुंछ जिले में महबूबा मुफ्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का नहीं, बल्कि 'भाजपा राष्ट्र' बनाने का है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत को 'बीजेपी राष्ट्र' बनाने के लिए विपक्षी दलों पर कथित हमले कर रही है, जिस पर उनकी पार्टी (PDP) चुप नहीं बैठेगी.
ये भी पढ़ें:
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने खर्च किए 130 करोड़ से ज्यादा, तोड़ा पिछले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड