श्रीनगर: सोशल मीडिया पर संवाद के सबसे बड़े माध्यम ट्विटर को वैसे तो नकारात्मक प्लेटफॉर्म के तौर पर भी जाना जाता है. लेकिन कल जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक प्यारी सी नोक-झोंक हुई जिसने सबका दिल जीत लिया. राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्य की एक और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट का जवाब महबूबा ने एक इमोजी से दिया जिसके बाद ट्विटर यूज़र्स ही नहीं, बल्कि खुद अब्दुल्ला को उनकी तारीफ करनी पड़ी.
पहले अब्दुल्ला ने लगाया आरोप
आरोपों वाले ट्वीट में अब्दुल्ला लिखते हैं, "महबूबा ने कांग्रेस से कहा है कि वो राज्यसभा के उप-सभापति के चुनाव के लिए यूपीए का समर्थन करेंगी. बीजेपी से उन्होंने कहा कि इसी के लिए वो एनडीए कैंडिडेट का समर्थन करेंगी." इसी ट्वीट में अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है कि ऐसा कैसे संभव है.
पिनोच्चियो ने किया अब्दुल्ला को निरुत्तर
ज़ाहिर सी बात है कि राजनीति में आरोपों के जवाब आरोपों या कड़वे बोल से दिए जाते हैं. लेकिन देश में फैल नफरत के इस माहौल के बीच महबूबा ने जवाब देने के लिए इमोजी का सहारा लिया. ये इमोजी भी कोई ऐसी-वैसे नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक कहानी है.
दरअसल, महबूबा ने लंबी नाक वाली जिस कठपुतली की इमोजी से अब्दुल्ला के आरोपों का जवाब दिया उसका नाम पिनोच्चियो है. पिनोच्चियो एक कहानी का किरदार है और उस कहानी में वो जब-जब झूठ बोलता है, उसकी नाक लंबी होती चली जाती है.
अब्दुल्ला ने की महबूबा की तारीफ
ज़ाहिर सी बात है कि इस प्यारी सी इमोज से महबूबा ने अब्दुल्ला को निरुत्तर कर दिया जिसके बाद अब्दुल्ला ने कहा कि जो भी महबूबा का ट्विटर हैंडल चलाता है उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर बहुत अच्छा है.
महबूबा खुद चलाती हैं अपना ट्वीटर
वैसे तो महबूबा ने इसे फेक न्यूज़ करार देते हुए कहा कि एक बार फिर से झूठी ख़बर फैलाई जा रही है. वहीं, उन्होंने अब्दुल्ला से कहा कि उन्हें तब तारीफ करनी चाहिए जब कोई इसका हकदार हो. ये बात उन्होंने अब्दुल्ला के उस बात पर कही जिसमें अब्दुल्ला उनका हैंडल किसी और द्वारा चलाए जाने की बात कर रहे थे. इशारों-इशारों में महबूबा ने साफ कर दिया कि अपना ट्वीटर हैंडल वो खुद हैंडल करती हैं.
बाकी के मुख्यमंत्री लें सीख
महबूबा के अकाउंट की ये हाज़िर जवाबी को नफरत से भरे इस प्लेटफॉर्म पर लोगों का ढेर सारा प्यार मिला और कई यूज़र्स ने उनकी तारीफ में कई ट्वीट्स किए. ऐसे ही एक यूज़र परेश लिखते हैं, "दोनों ही देश के मुकुट (कश्मीर) के पूर्व सीएम हैं !! बाकी के मुख्यमंत्रियों को इनसे थोड़ा हास्य सीखना चाहिए."
देखें वीडियो