Mehbooba Mufti House Arrest: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी की रिपोर्ट को पुलिस ने खारिज कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती प्रेस कॉलोनी जा रही थीं. उन्हें सुरक्षा कारणों से जाने की इजाजत नहीं दी गई. उन्हें नजरबंद नहीं किया गया है. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया है.
महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं. इस एनकाउंटर के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, 15 नवंबर को हैदरपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान दो आम नागरिक- अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल मारे गए.
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने दावा किया कि गुल आतंकवादियों का करीबी सहयोगी था और भट के मालिकाना हक वाले परिसर में कॉल सेंटर चला रहा था. यही अवैध कॉल सेंटर आतंकी का ठिकाना था. इसी मामले की महबूबा मुफ्ती ने न्यायिक जांच की मांग की है.
अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल के मारे जाने के विरोध में आज प्रेस कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए महबूबा मुफ्ती जा रहीं थीं. पुलिस ने उन्हें रोक दिया.