Mehbooba Mufti Remembers Jawahar Lal Nehru: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150वें दिन के लंबे सफर के बाद श्रीनगर के लाल चौक पहुंच गई. लाल चौक पर पहुंच कर राहुल गांधी ने तय कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया. लालचौक पर राहुल गांधी को तिरंगा फहराते देख जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की याद आ गई. उन्होंने ट्विटर पर राहुल की तुलना पं. नेहरू से करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 


महबूबा मुफ्ती ने राहुल की तुलना पं. नेहरू से करते हुए कहा, "1948 में जब प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने पहली बार कश्मीर में लोगों की भीड़ के बीच तिरंगा फहराया था. वह एक महत्वपूर्ण अवसर था. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आक्रमणकारियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया था और इस तरह आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित भारत के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई थी."


 






बीजेपी पर बरसीं महबूबा मुफ्ती


पीडीपी चीफ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "आज इतिहास गवाह है कि राहुल गांधी ने उसी झंडे को पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में फहराया है." बीजेपी पर हमला करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "अब जम्मू-कश्मीर को एक सैन्य छावनी में बदल दिया गया है. भारतीय संविधान की ओर से दिए गए आश्वासनों को बीजेपी ने ध्वस्त कर दिया गया है और यह पूरी तरह से विश्वासघात है."


आर्टिकल 370 की टीस बाकी


आर्टिकल 370 को याद करते हुए महबूबा ने आगे कहा, "बीजेपी का दावा है कि अनुच्छेद 370 को असंवैधानिक रूप से हटाकर कश्मीर मुद्दे को सुलझा लिया गया है. इन तथ्यों के बावजूद वे न केवल इस मुद्दे को हल करने में विफल रहे हैं बल्कि चीन को हमारे क्षेत्र का 2000 वर्ग किमी का उपहार भी दिया है."


भारत जोड़ो यात्रा को दिया समर्थन


इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गले लगाया था. भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था, "कश्मीर के लिए ताजा हवा के झोंके की तरह है क्योंकि 2019 के बाद उसने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों से निकलने का मौका दिया है."


ये भी पढ़ें-लाल चौक पर तिरंगा लहराकर बाले राहुल गांधी, 'भारत से किया वादा पूरा हुआ, नफरत हारेगी, मोहब्बत जीतेगी'