नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की गोलाबारी में लोगों के मारे जाने के बाद सीमा पर मौजूदा स्थिति पर आज गंभीर चिंता जताई तथा लोगों के जान - माल की रक्षा करने के लिए तुरंत दुश्मनी खत्म करने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में केंद्र द्वारा घोषित किए एकतरफा संघर्ष विराम की तरह सीमाओं पर संघर्षविराम की भी अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर भी है कि वह क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के हित में सकारात्मक प्रतिक्रिया दें.
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा , ‘‘ यह जम्मू कश्मीर के लोगों की जिंदगी और संपत्ति तथा सुरक्षा की भावना पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की जद में आ गई है तथा दूसरी ओर से दागी गई प्रत्येक गोली या मोर्टार केवल इस राज्य के निवासियों को निशाना बनाती है. ’’
महबूबा ने कहा कि सीमाओं पर शत्रुतापूर्ण स्थिति के कारण हर दिन कीमती जानों को गंवाते , संपत्तियों को नष्ट होते और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर विस्थापन देखना दुखदायी है.