Mehbooba Mufti: 'बुलडोजर से मुसलमानों का घर और रोजगार छीन रही बीजेपी' - महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला
Mehbooba Mufti: महबूबा ने कहा कि, मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान गिरा देता है. इसके बाद उन्हीं लोगों को जेल में डाल दिया जाता है.
Mehbooba Mufti on Bulldozers: यूपी चुनाव के बाद अब एक बार फिर देशभर में बुलडोजर खूब चर्चा में है. मध्य प्रदेश, यूपी और उसके बाद राजधानी दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई ने विवाद को और ज्यादा हवा देने का काम कर दिया. इसके बाद से ही बीजेपी शासित राज्य और केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है.
महबूबा मुफ्ती ने बुलडोजर की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि, ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बना था और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है, बल्कि उनके रोज़गार भी छीनने का काम कर रही है.
मुल्क में कोई कानून नहीं - मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने कहा कि, मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान गिरा देता है. इसके बाद उन्हीं लोगों को जेल में डाल दिया जाता है, जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है. महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया. सुप्रीम कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के बाद आर्टिकल 370 को लेकर सुनवाई पर उन्होंने कहा कि, इतने गंभीर मामले को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगा.
दिल्ली में हुई थी बुलडोजर की कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के ठीक बाद बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. जिसकी चर्चा लगातार जारी है. हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान ये हिंसा हुई. जिसके बाद बीजेपी शासित एमसीडी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए हिंसा प्रभावित इलाके में बुलडोजर चलाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस कार्रवाई को रोकने के आदेश दिए गए, लेकिन आदेश आने के काफी देर तक विध्वंस का काम चलता रहा. इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना हुई और विपक्षी दलों ने भी सरकार को खूब घेरा.
ये भी पढ़ें -