नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) संगठन बताये जाने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तंज कसा है. उन्होंने एक खबर ट्वीट करते हुए कहा, ''अगर आरएसएस देश का सेक्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैंड की महारानी हूं और इस ट्वीट को चांद से कर रही हूं.''


महबूबा मुफ्ती ने जिस खबर के साथ ये ट्वीट किया है उस खबर में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने कह रहे हैं कि आरएसएस सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संगठनों में से एक है, क्योंकि इस संगठन ने लोगों के अपने विश्वास का पालन करने के व्यक्तिगत अधिकार का सम्मान किया है.





आपको बता दें कि विपक्षी पार्टियां आरएसएस को सांप्रदायिक संगठन बताती रही है. महबूबा मुफ्ती को भी आरएसएस का विरोधी माना जाता है. हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाई है और पिछले साल जून में बीजेपी पीडीपी से अलग हो गई. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है.


हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नई नई योजनाएं चल रही हैं- भागवत