Mehbooba Mufti on Taliban: अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को लेकर क्या कुछ बोलीं महबूबा मुफ्ती?
Mehbooba Mufti on Taliban: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ व्यापार करना चाहता है तो उसे धार्मिक कट्टरता से दूर रहना चाहिए.
Mehbooba Mufti on Taliban: तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन कर दिया है. इसके बाद उसके सुप्रीम लीडर हिबायतुल्ला अखुंदजा ने नई सरकार से कहा है कि वह शरिया को लागू करे. अब इसी को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अफगानिस्तान की बागडोर संभालने वाले तालिबान को 'सच्ची शरिया' का पालन करना चाहिए, जोकि महिलाओं सहित सभी के अधिकारों की गारंटी देता है.
15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण करने वाले तालिबान ने मंगलवार को अपनी अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की. महबूबा ने एक कार्यक्रम के बाद कहा, ''तालिबान एक वास्तविकता के रूप में सामने आया है. सत्ता में पहली बार उसकी छवि मानवाधिकारों के विरोधी की तरह थी. अगर वह अफगानिस्तान पर शासन करना चाहता हैं, तो उसे कुरान में निर्धारित सच्चे शरिया कानून का पालन करना होगा जोकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के अधिकारों की गारंटी देता है.''
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ व्यापार करना चाहता है तो उसे धार्मिक कट्टरता से दूर रहना चाहिए. महबूबा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा.