Mehbooba Mufti: 'यह लोग मुगलों का इतना नाम लेते हैं, जैसे उन्हीं की..,' BJP को लेकर महबूबा मुफ्ती का अमर्यादित बयान
Jammu Kashmir की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर देश को बदलना है तो इसकी शुरुआत जम्मू कश्मीर से ही करनी होगी.
![Mehbooba Mufti: 'यह लोग मुगलों का इतना नाम लेते हैं, जैसे उन्हीं की..,' BJP को लेकर महबूबा मुफ्ती का अमर्यादित बयान Mehbooba Mufti Statement BJP mention Mughals more than Muslims do like they are their offspring Mehbooba Mufti: 'यह लोग मुगलों का इतना नाम लेते हैं, जैसे उन्हीं की..,' BJP को लेकर महबूबा मुफ्ती का अमर्यादित बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/7f9cc15397ce272a9e9343983861ea1d1676862623248457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mehbooba Mufti On BJP: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने रविवार (19 फरवरी) को कहा कि वो (बीजेपी) मुस्लिम समुदाय के लोगों की तुलना में मुगलों (मुगल वंश के शासकों) को अधिक याद करते हैं, जैसे वो उनकी संतान हैं. मुफ्ती ने यह भी कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी से खतरा था और अब एक वेस्टइंडियन कंपनी ने जम्मू-कश्मीर में खतरा पैदा कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जब कोई दुश्मन नहीं है तो वो मुगलों के बारे में बात करते हैं. वो मुसलमानों से ज्यादा मुगलों का जिक्र करते हैं, जैसे वो उनकी संतान हैं." केंद्र पर बरसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि पांच साल के 'प्रत्यक्ष शासन' के बाद से घाटी में कोई भर्ती नहीं हुई है.
'अंग्रेजों के खिलाफ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि...'
पीडीपी प्रमुख ने पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वो ब्रिटिश सहयोगी थे, जिन्होंने कभी भी अंग्रेजों के खिलाफ तब तक बात नहीं की जब तक विवाद नहीं हुआ. महबूबा मुफ्ती ने कहा, "वो अंग्रेजों के खिलाफ नहीं बोलते हैं, लेकिन अब जब बीबीसी विवाद छिड़ गया है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ बोलते हैं, क्योंकि इस फिल्म में सच्चाई है."
'हमें एक साथ लड़ने की जरूरत है'
जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान पर भी महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि घाटी को मिलकर उनका मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम हिंदू या मुसलमान नहीं हैं, हम जम्मू और कश्मीर के लोग हैं. हमें एक साथ तूफान से लड़ने की जरूरत है."
उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी हिंदू का घर तोड़ा जाता है तो पीडीपी को सबसे पहले मौके पर पहुंचना चाहिए. देश को बचाने का बदलाव घाटी से शुरू होना चाहिए. अगर आप इस देश को बचाना चाहते हैं, तो बदलाव की शुरुआत जम्मू-कश्मीर से होनी चाहिए."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)