Mehbooba Mufti On BJP: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने रविवार (19 फरवरी) को कहा कि वो (बीजेपी) मुस्लिम समुदाय के लोगों की तुलना में मुगलों (मुगल वंश के शासकों) को अधिक याद करते हैं, जैसे वो उनकी संतान हैं. मुफ्ती ने यह भी कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी से खतरा था और अब एक वेस्टइंडियन कंपनी ने जम्मू-कश्मीर में खतरा पैदा कर दिया है.


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जब कोई दुश्मन नहीं है तो वो मुगलों के बारे में बात करते हैं. वो मुसलमानों से ज्यादा मुगलों का जिक्र करते हैं, जैसे वो उनकी संतान हैं." केंद्र पर बरसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि पांच साल के 'प्रत्यक्ष शासन' के बाद से घाटी में कोई भर्ती नहीं हुई है.


'अंग्रेजों के खिलाफ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि...'


पीडीपी प्रमुख ने पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वो ब्रिटिश सहयोगी थे, जिन्होंने कभी भी अंग्रेजों के खिलाफ तब तक बात नहीं की जब तक विवाद नहीं हुआ. महबूबा मुफ्ती ने कहा, "वो अंग्रेजों के खिलाफ नहीं बोलते हैं, लेकिन अब जब बीबीसी विवाद छिड़ गया है, तो वो अंग्रेजों के खिलाफ बोलते हैं, क्योंकि इस फिल्म में सच्चाई है."


'हमें एक साथ लड़ने की जरूरत है'


जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान पर भी महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि घाटी को मिलकर उनका मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम हिंदू या मुसलमान नहीं हैं, हम जम्मू और कश्मीर के लोग हैं. हमें एक साथ तूफान से लड़ने की जरूरत है."


उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी हिंदू का घर तोड़ा जाता है तो पीडीपी को सबसे पहले मौके पर पहुंचना चाहिए. देश को बचाने का बदलाव घाटी से शुरू होना चाहिए. अगर आप इस देश को बचाना चाहते हैं, तो बदलाव की शुरुआत जम्मू-कश्मीर से होनी चाहिए."


ये भी पढ़ें- Election Survey: 2009 और 2019 में बराबर वोट मिले, लेकिन 154 सीटें हो गईं कम, 2024 में क्या होगा कांग्रेस के साथ, बता रहा सर्वे