Mehbooba Mufti On Pakistan Violence: पाकिस्तान में पिछले कई घंटों से उथल-पुथल मची हुई है. देश के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का भी इसे लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय मीडिया और ज्यूडिशियरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में अब एकमात्र आशा की किरण एक स्वतंत्र न्यायपालिका और एक मीडिया है, जोकि भारत के मीडिया और जूडिशियरी से पूरी तरह विपरीत है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधियों को तुच्छ आधारों पर गिरफ्तार किया जा रहा.
क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक स्थिर पाकिस्तान भारत के लिए काफी जरूरी है. अस्थिर पाकिस्तान सभी पड़ोसियों के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वहां लोकतंत्र फिर से स्थापित हो. दुर्भाग्य से आजादी के समय से ही पाकिस्तान का एक कपटी इतिहास रहा है. उनके पहले प्रधानमंत्री की भी हत्या हुई थी.
आज होगी इमरान की कोर्ट में सुनवाई
बीते दिन इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. आज दोपहर 3 बजे तक इमरान खान को NAB कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस्लामाबाद की पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इमरान खान को पेशी के लिए अदालत नहीं ले जाया जाएगा. कोर्ट ले जाने के बजाय निर्धारित सुनवाई उस स्थान पर होगी जहां पीटीआई चीफ को रखा गया है. देश भर में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: