Jammu Kashmir में हुई हत्याओं पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की है साजिश'
Jammu Kashmir: कश्मीर में हुई हत्या के विरोध में बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
![Jammu Kashmir में हुई हत्याओं पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की है साजिश' Mehbooba Mufti targeted BJP on the killings in Kashmir, said- 'Conspiracy to get Hindu Muslims to fight' Jammu Kashmir में हुई हत्याओं पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की है साजिश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/40120b9567e6201c337163411a958326_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir: बडगाम में गुरूवार की रात कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद घाटी के लोगों में भारी गुस्सा है. वहीं इस घटना के एक दिन बाद ही शुक्रवार को आतंकियों ने एक एसपीओ रियाज अहमद ठाकोर को गोली मार दी. घाटी में लगातार हुए इन दो हमले के विरोध में बीती रात से ही कुछ लोग जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं आज बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. दूसरी तरफ, राहुल भट्ट के परिवार से मिलने पहुँचे पूर्व डेप्युटी सीएम निर्मल सिंह के सामने लोगों ने किया जमकर विरोध.विरोध कर रहे लोग कश्मीरी हिंदू हैं जो कह रहे हैं कि उन्हें नौकरी नहीं सुरक्षा चाहिए.
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद ही शर्म की बात है कि वैध और उचित प्रदर्शनों का जवाब इतने कठोर तरीके से दिया जा रहा है. कश्मीर के लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि जब प्रशासन के पास एक हथौड़ा है तो हर समस्या एक कील की तरह होती है. उन्होंने कहा कि अगर उपराज्यपाल की सरकार कश्मीरी पंडित की रक्षा नहीं कर सकती है तो उन्हें विरोध करने का अधिकार है.
It’s shameful that legitimate & justified protests are met with a heavy-handed response. This is not new for the people of Kashmir because when all the administration has is a hammer every problem resembles a nail. If the LG’s Govt can’t protect KPs they have a right to protest. https://t.co/is9q1FwUbG
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 13, 2022
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुसलमान और पंडित एक-दूसरे के दर्द के प्रति सहानुभूति रखते हैं.' उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा कि प्रशासन हिंदू मुसलमानों को लड़वाने की साजिश कर रहे हैं.'
In view of targeted killings, I appeal to people of J&K to stand together in these turbulent times so that GOI doesn’t use this tragic incident to further malign muslims across the country. pic.twitter.com/L1Wr1YZy5w
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 13, 2022
क्या है मामला
दरअसल गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर पंडित को निशाना बनाया है. आतंकियों ने बडगाम के चाडूरा में तहसील ऑफिस में एक सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की. घायल अवस्था में उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है.
पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमले में 2 आतंकवादी शामिल हैं और उन्होंने इस अपराध के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)