नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर धारा 370 और 35A का मुद्दा एक भी चर्चा के केंद्र में आ गया है. बीजेपी ने आज अपने घोषणा पत्र में आज एक बार फिर धारा 370 को लेकर अपने वादे को दोहराया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अनुच्छेद 370 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नजरिए में कोई बदलाव नहीं है. इसके साथ ही बीजेपी ने धारा 35-ए हटाने की बात भी दोहराई है.


बीजेपी के इस वादे पर जम्मू कश्मीर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी आग से खेलना बंद करे. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर पहले से ही बारूद के ढेर पर बैछा हुआ है. अगर ये हुआ तो सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरा देश जलेगा. इसलिए मैं अपील करती हूं कि बीजेपी आग से खेलना बंद करे.


370 हटा तो हम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे: महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ''कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना. धारा 370 हटाने के लिए बीजेपी का इंतजार करें. यह स्वतः ही हमें चुनाव लड़ने से वंचित कर देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा. न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दोस्तां वालों, तुम्हारी दास्तां भी न होगी दास्तानों में.'' दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.


370 हटी तो अल्लाह की कसम हम इनसे आजाद हो जाएंगे: अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर बीजेपी जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाती है तो हमारे लिए इनसे आजाद होने का रास्ता साफ हो जाएगा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''ये क्या उसको हटाना चाहते हैं. सोचते हैं बाहर से लाएंगे, बसाएंगे, हमारा नंबर कम कर देंगे, हम सोते रहेंगे? हम उनका मुकाबला करेंगे, 370 को कैसे खत्म करेंगे? अल्लाह की कसम कहता हूं, अल्लाह को यही मंजूर होगा, हम इनसे आजाद हो जाएं. करें हम भी देखते हैं. देखता हूं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा.''