महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को लिखा खत, पांच अगस्त से अबतक हिरासत में लिए गए लोगों का ब्यौरा मांगा
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया था. उसके बाद से ही महबूबा मुफ्ती हिरासत में हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से बच्चों और महिलाओं सहित उन लोगों का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा है जिन्हें पांच अगस्त के बाद से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने राज्य के बाहर जेलों में बंद लोगों के बारे में भी जानकारी मांगी है. मुफ्ती ने तीन दिनों के अंदर ही सूचना मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है.
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के बाद से हिरासत में बंद मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा के मार्फत भेजे गए पत्र में यह जानकारी मांगी है. उनकी बेटी ने हाल में उनसे मुलाकात की थी. इल्तिजा ने केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को पत्र लिखकर सूचना मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सूचना मांगने का निर्देश दिया है.
इल्तिजा ने पत्र में कहा, ‘‘मेरी मां महबूबा मुफ्ती को पांच अगस्त की शाम से ही हिरासत में रखा गया है. मैं पिछले हफ्ते उनसे मिल सकी थी. मुलाकात में मेरी मां ने राष्ट्रपति द्वारा जारी संवैधानिक आदेशों और पुनर्गठन कानून पारित होने के बाद हुई गिरफ्तारियों और हिरासत में लोगों को रखे जाने पर चिंता जताई है.’’इस पत्र को महबूबा के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है.
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल में ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया है. यह आर्टिकल राज्य को विशेष दर्जा देता था. मोदी सरकार ने सदन से राज्य पुनर्गठन बिल भी पारित करया जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं.
I, Iltija emailed the Home Secretary of GOI & Home Secretary of J&K on 18th September seeking certain information for my mother, Ms Mufti. I am still awaiting a response. ???????? pic.twitter.com/ZtjFodUMEV
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 20, 2019
आर्टिकल 370 पर लिए गए केंद्र सरकार के फैसले के बाद से ऐहतियात थे तौर पर सरकार ने वहां के स्थानीय नेताओं को हिरासत में लिया. कुछ नेताओं को उनके घर में नजरबंद रखा गया है.
यह भी पढ़ें
मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं सैकड़ों किसान, 11 सितंबर को शुरू हुई थी पदयात्रा
भारत-अमेरिका अधिक शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण में योगदान दे सकते हैं- पीएम मोदी
GST काउंसिल की बैठक खत्म, 1000 रुपये से कम के होटल रूम पर नहीं लगेगा जीएसटी, यहां पढ़ें फैसले
भारत को मिला पहला राफेल विमान, 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस पर होगी विधिवत सेरेमनी