नमस्ते ट्रंप: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' का लेंगी जायजा
डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को भारत पहुंचेगें.
12:00 Pm: दोपहर 12 बजे तक ट्रंप भारत पहुंचेंगे. पीएम मोदी उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लेने जाएंगे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ियों से साबरमति आश्रम जाएगी. वहां वह 20 मिनट बिताएंगे.
1:15 Pm: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा पहुंचेंगे. यहां 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम होगा.
3:30 Pm: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया आगरा के लिए रवाना होंगे.
4:30 Pm: ट्रंप आगरा में ताज महल देखने जाएंगे. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे ताजमहल दिखाने ले जाएंगे. इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी शाम 5:30 बजे तक दिल्ली आएंगे.
ये भी पढ़ें-
आज फिर शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा करेंगे SC के वार्ताकार, क्या बनेगी बात ?
UN प्रमुख ने पाकिस्तान में CAA पर जताई चिंता, कहा-मुसलमानों की नागरिकता छीन सकता है नया कानून