नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर ही क्राइम ब्रांच की टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया है. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव हुए कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद करीब 15 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी भी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक, यह टीम अब तक मरकज में दो बार और मरकज के आसपास 8 से 10 बार विजिट कर चुकी है. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना साद के शामली स्थित फार्महाउस पर भी छापा मारा था.
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल टीम के एक सदस्य के पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस मामले की जांच बुरी तरह प्रभावित हुई है और अभी इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि बाकी पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट जल्द से जल्द आ सके.
ये भी पढ़ें
COVID-19: पंजाब में दो हफ्ते लिए कर्फ्यू बढ़ाया गया, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया एलान
ऐसे बटाएं अपने पार्टनर का घर के कामों में हाथ, जीएं सुकून भरी लाइफ