Muslim Personal Law Board On Gyanvapi Controversy: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Varansi Gyanvapi Mosque) में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद (Controversy) लगातार बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने के नीचे एक दबा हुआ शिवलिंग पाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है. फिलहाल मामले को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. एबीपी न्यूज ने इस विषय पर आज ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AIPLB) के सदस्य क़ासिम रसूल इलियास से बातचीत की.
कासिम रसूल इलियास ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया, 'केवल ज्ञानवापी ही नहीं अब तो मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया है. इसको लेकर हम चुप नहीं बैठ सकते हैं. इसलिए हम लोगों ने कल बोर्ड की इमरजेंसी बैठक बुलाई. उन्होंने बताया कि ये बैठक ऑनलाइन हुई और इस बैठक में इस बात का फैसला किया गया है, हम सभी सियासी दलों क नेताओं से बातचीत कर पूछेंगे कि साल 1991 के कानून पर उनका क्या स्टैंड है.
कासिम रसूल ने एबीपी से बातचीत के दौरान ये भी बताया, बैठक में इस बात का भी फसला लिया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद की जो प्रबंधन कमेटी है, वह कोर्ट में जो मुकदमे लड़ रही है उसमें बोर्ड की लीगल कमेटी की ओर से उन्हें कानूनी सहायता दी जाएगी. वहीं राष्ट्रपति से मिलने की बात उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल राष्ट्रपति से मिलने का फैसला नहीं हुआ है लेकिन जरूरत पड़ेगी तो वह भी करेंगे क्योंकि राष्ट्रपति तो किसी दल के नहीं होते हैं.
ज्ञानवापी मामले में आज नहीं हुई वाराणसी कोर्ट में सुनवाई
वहीं इसके पहले आज ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन ये सुनवाई नहीं हुई. कोर्ट के वकील आज हड़ताल पर हैं. कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं. आज दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी. पहली याचिका नंदी के सामने दीवार तोड़ने की है. दूसरी याचिका शौचालय और वजूखाना शिफ्ट करने की है.
मथुरा शाही ईदगाह मामले में भी आज नहीं हुई सुनवाई
वहीं मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज सुनवाई नहीं हुई. आज कोर्ट में नोवर्क होने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख दी है. वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कोर्ट में याचिका देकर कहा है कि लड्डू गोपाल जी के जलाभिषेक करने की इजाजत दी जाए.
यह भी पढ़ेंः
JMM के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'
Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में कांग्रेस विधायक नाराज, 14 मई को करेंगे आलाकमान से मुलाकात