गंगा नदी में नाव पर हुक्का पीने और चिकन बनाने का वीडियो वायरल, युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
Viral Video: मंगलवार को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया. वीडियो में कुछ लोग गंगा नदी में नाव पर बैठकर चिकन बनाते हुए दिख रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.
Men Partying On Boat: एक तरफ तो प्रयायराज (Prayagraj) जिले में गंगा और यमुना नदी में आई बाढ़ से लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ 'आस्था की प्रतीक' गंगा नदी (Ganga River) को कुछ लोगों ने मौज-मस्ती का केंद्र बना दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में चलती नाव पर चार-पांच लोग अंगीठी पर नॉन वेज सेकते हुए और हुक्का पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो दारागंज (Daraganj) इलाके का प्रतीत होता है, जहां गंगा नदी में कुछ लोग नाव पर पिकनिक मनाते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, 'यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें कुछ लोग चलती नाव पर हुक्का पी रहे हैं और मांसाहार भोजन पकाया जा रहा है. इस वीडियो की जांच की जा रही है और नाव पर दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है.' उन्होंने कहा कि पहचान के बाद इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?
वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग नाव में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन युवकों की संख्या करीब चार से पां है. एक सफेद शर्ट में बैठा युवक नाव में हुक्का पी रहा है. उसके सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नाव में छोटी भट्ठी पर चिकन पक रहा है.
वायरल वीडियो को देख गुस्साए नेटिजन्स
आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बर्तन में चिकन रखा हुआ है.. वीडियो बनाने वाला युवक गंगा नदी की ओर कैमरे को करता है, जहां बाढ़ का पानी दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में हैं. नेटिजन्स ने इन युवकों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- 'ऐसा कोई समूह है ही नहीं'- गुलाम नबी आजाद की G-23 नेताओं से मुलाकात के बाद जयराम रमेश
ये भी पढ़ें- पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर की होगी तैनाती, सियाचिन की चोटियों पर भी करेगा लैंडिंग, फ्रंट में लगी है गन