रामगढ़:  झारखंड के रामगढ़ में कथित गौरक्षकों ने एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी. गौरक्षकों की गुंडागर्दी के बाद पूरे रामगढ़ में तनाव है. देर रात रामगढ़ में दो समुदायों के बीच झड़प की खबर है. इसके बाद पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.


वीएचपी और बजरंग दल ने आज रामगढ़ में बंद बुलाया

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज रामगढ़ में बंद बुलाया है. गौमांस के आरोप में गोरक्षकों ने दो लोगों को पकड़ा और इतना पीटा कि एक की अस्पताल में मौत हो गई.

साबरमती आश्रम में बोले PM मोदी - ‘गोरक्षा के नाम पर किसी को मारना कैसी गोसेवा, ये बर्दाश्त नहीं’

दरअसल झारखंड के रामगढ़ में गौरक्षकों को एक मारुति वैन में गौमांस ले जाने का शक हुआ. इन्होंने गाड़ी रुकवाई और उसमें आग लगा दी इतना ही नहीं सड़क जाम की औऱ जमकर हंगामा भी किया. हंगामा करने वाले खुद को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा बता रहे हैं.

कल दिन के हंगामे के बाद रामगढ़ जिले में रात में तनाव बढ़ गया. रात में एक समुदाय के लोगों ने सरकारी बसों पर पथराव किया. तनाव को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं.

पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कम बोले, देर से बोले

राज्य में 2005 से गौहत्या पर पूरी तरह पाबंदी

झारखंड में बीजेपी की सरकार है. पूरे राज्य में 2005 से गौहत्या पर पूरी तरह पाबंदी है. राज्य सरकार के एक हलफनामे के मुताबिक राज्य में किसी भी बूचड़खाने के पास लाइसेंस नहीं है. झारखंड में कथित गौहत्या और उसको लेकर इंसान की हत्या पर एक बार फिर रघुबर दास सरकार पर बड़े सवाल उठ रहे हैं. साथ ही सबसे बड़ा सवाल उन फर्जी गौरक्षकों पर भी उठ रहा है जो प्रधानमंत्री की बार-बार की चेतावनी के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं है.

केंद्रीय मंत्री की इफ्तार पार्टी में गोमांस के कबाब का चौंकाने वाला सच

कल पीएम मोदी ने गोरक्षकों को दी थी चेतावनी

कल पीएम मोदी ने गुजरात में गोरक्षा के नाम पर देश में हो रही हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि देश के मौजूदा हालत पर मुझे पीड़ा होती है. हिंसा कर रहे गोरक्षकों को बेहद सख्त संदेश देते हुए पीएम ने सवाल उठाया कि क्या किसी इंसान को मारने से गोरक्षा होती है?

पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में गोरक्षकों को संदेश देते हुए कहा,  ”गाय के नाम पर किसी की जान लेना सही नहीं है. कानून अपना काम करेगा. इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.”