तिरवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के नेता एमएम हुसैन ने यह कहते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया कि पीरियड्स महिलाओं को अपवित्र करती है और इस दौरान उन्हें मंदिर में नहीं जाना चाहिए.


चौरतरफा आलोचना के बाद कांग्रेस नेता ने दी सफाई


‘मीडिया एवं राजनीति’ पर आयोजित एक सम्मेलन में हुसैन ने सोमवार को कहा, ‘‘ पीरियड्स के दौरान महिलाएं अपवित्र हो जाती हैं. महिलाओं को इस दौरान मंदिर नहीं जाना चाहिए. ’’ अपने बयान की चौतरफा आलोचना के बाद हसन ने मंगलवार सफाई देते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय नहीं थी और उन्होंने सिर्फ वहीं कहा जो समाज में स्थिति है.


मीडिया के एक वर्ग ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया 


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ अपवित्रता पर मेरा बयान मेरी निजी राय नहीं थी. मैंने केवल वही कहा जो समाज में स्थिति है. ’’ सम्मेलन में मौजूद महिला प्रतिभागियों ने बयान को महिला विरोधी बताते हुए इसका विरोध किया था. हसन ने दावा किया कि मीडिया के एक वर्ग ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.


वी एम सुधीरन के इस्तीफे के बाद हसन को हाल ही में केपीसीसी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.