'100km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी साइरस मिस्त्री की कार, तभी....', मर्सिडीज की रिपोर्ट में खुलासा
Cyrus Mistry Car Report: मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत हो गई. इस मामले पर कार कंपनी मर्सडीज बेंज की रिपोर्ट सामने आ गई है. कंपनी ने ये रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है.
Mercedes Benz Report: पालघर (Palghar) में रविवार को सड़क हादसे (Road Accident) में उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत मामले में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. मर्सडीज ने बताया कि दुर्घटना से पहले मिस्त्री की कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी. डिवाइडर से टकराने से 5 सेकेंड पहले डॉ. अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) ने ब्रेक लगाई थी.
ब्रेक लगने के बाद कार की स्पीड 89 किमी थी. इसी दौरान यह कार डिवाइडर से टकरा गई. हांगकांग से मर्सिडीज बेंज विशेषज्ञों की टीम भारत आने वाली है. 12 सितंबर को यह टीम दुर्घटना की वजहें जानने के लिए कार की जांच कर सकती है. कंपनी ने कार में लगी चिप विश्लेषण के लिए जर्मनी भेजी है. वहीं, आरटीओ ने भी अपनी रिपोर्ट पालघर पुलिस को दे दी है.
कार के 4 एयरबैग्स खुले
एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि हादसे के वक्त कार के चार एयरबैग्स खुले थे. इनमें तीन एयरबैग्स से ड्राइवर डॉ. अनाहिता को सुरक्षा मिली. आगे की दूसरी सीट पर बैठे डैरियस के सामने का भी एयरबैग खुल गया था. डॉक्टर और उनके पति डैरियस अस्पताल में भर्ती हैं. कार की पिछली सीट पर बैठे टाटा समूह के पूर्व प्रमुख मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई.
सामने आया मर्सडीज बेंज का बयान
मर्सडीज बेंज (Mercedes Benz) ने अपने बयान में कहा, ‘हम ग्राहकों (Customers) की गोपनीयता और निजता का सम्मान करते हैं और हम अपने निष्कर्षों को सिर्फ अधिकारियों (Officers) के साथ साझा करेंगे.’ कंपनी ने आगे कहा, ‘जहा तक संभव है हम उनके साथ सहयोग (Co Operate) कर रहे हैं और जरूरत के हिसाब से अधिकारियों को आगे की जानकारी और स्पष्टीकरण सीधे भेजी जाएगी.’
ये भी पढ़ें: Cyrus Mistry Accident: कार की 'डेटा चिप' से पता चलेगा साइरस मिस्त्री की मौत कैसे हुई, 7 दिन में आएगी रिपोर्ट