देश में फिलहाल मौसम का खेल जारी है. मई के महीने में भी बारिश और तेज आंधी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ऐसी स्थिति इस हफ्ते भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने रविवार 10 मई को कहा कि देश के कई हिस्सों में इस सप्ताह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थनों पर आंधी आने का भी अनुमान है.
आईएडी ने कहा कि उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है. इन विक्षाभों के कारण पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आंधी भी आ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केन्द्र ने कहा कि अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी. जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर में भी बारिश की आशंका है. अनुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं के कारण मेघालय, असम के अलावा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे तटीय राज्यों में भी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में चली धूलभरी आंधी, कुल्लू में बर्फबारी
इससे पहले रविवार को भी मौसम ने अपना अलग रंग दिखाया. दिल्ली में सुबह 11 बजे के बाद ही तेज धूल भरी आंधी चलने लगी और दिन के वक्त ही शाम के अंधेरे जैसी स्थिति बन गई. राजधानी में करीब 2-3 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक तेज हवाएं चलती रही और साथ ही कुछ देर बारिश भी हुई. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ जगह बर्फबारी भी देखने को मिली, जबकि बिहार की राजधानी पटना में भी रविवार शाम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें
आंधी-बारिश के बाद दिल्ली में आया भूकंप, गाजियाबाद था सेंटर
Delhi-NCR में मौसम का मिजाज बदला, अचानक छाया अंधेरा, आंधी के साथ कहीं-कहीं हो रही बारिश