किसानों के लिए खुशखबरी, मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद: मौसम विभाग
इस साल मानसून सीजन के दौरान सामान्य यानि 96 प्रतिशत बरसात का अनुमान है. इसमें 5 प्रतिशत बरसात ऊपर-नीचे हो सकती है. स्काईमेट ने इस माह के शुरुआत में मानसून के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान लगाया था.
नई दिल्ली: देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि इस साल मानसून उनके लिए अनुकूल रहेगा और जमकर बारिश होगी. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि इस साल मानसून के तकरीबन सामान्य रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश में मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान सामान्य बरसात होने का अनुमान है. इस साल मानसून सीजन के दौरान सामान्य यानि 96 प्रतिशत बरसात का अनुमान है. इसमें 5 प्रतिशत बरसात ऊपर-नीचे हो सकती है.
पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन नायर ने कहा, "भारत में 2019 में मानसून तकरीबन सामान्य रहने वाला है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून लगभग सामान्य रहने की उम्मीद है." उन्होंने कहा कि लंबी अवधि का औसत 96 फीसदी रहने की उम्मीद है जिससे देशभर में 89 सेंटीमीटर बारिश होगी.
मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने इस माह के शुरुआत में मानसून के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान लगाया था. स्काईमेट के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच मानसून सामान्य से नीचे रह सकता है. बता दें कि मानसून सीजन के दौरान अगर 90 प्रतिशत से कम बरसात हो तो सूखाग्रस्त घोषित किया जाता है. यानि इस साल 16 प्रतिशत संभावना सूखाग्रस्त मानसून की भी है.