Meta Report on China: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने चीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि किस तरह से चीन भारतीय और सिख मामलों में दखल दे रहा है. उसने कहा कि चीन से शुरू हुए एक नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, यूके और नाइजीरिया सहित वैश्विक सिख समुदाय को टारगेट किया है.
मेटा ने मई 2024 की तिमाही रिपोर्ट में बताया कि उसने को-ऑर्डिनेटेड इनऑथेंटिक बिहेवियर के खिलाफ हमारी नीति का उल्लंघन करने पर 37 फेसबुक अकाउंट, 13 पेज (FB पर), पांच ग्रुप और इंस्टाग्राम पर नौ अकाउंट हटा दिए. चीन इस गतिविधि में टेलीग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे अन्य प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें फर्जी अकाउंट के कई ग्रुप शामिल थे. सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक ग्रुप जो सीधे चीन से चल रहा था, वह भारत और तिब्बत क्षेत्र को टारगेट कर रहा था. उसे उसने 2023 की शुरुआत में रोक दिया.
फर्जी अकाउंट के जरिये चलाए गए ये अभियान
मेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके सिस्टम ने पाया कि कई फर्जी अकाउंट बनाकर खुद को सिख के रूप में पेश किया गया. इन खातों के जरिए इंग्लिश और हिंदी में न्यूज और वर्तमान घटनाओं से जुड़े पोस्ट एडिट करके शेयर किए गए. इनमें पंजाब क्षेत्र में बाढ़, दुनिया भर में सिख समुदाय, खालिस्तान स्वतंत्रता आंदोलन, कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार की आलोचना से जुड़े पोस्ट शामिल थे. कई ग्रुप के जरिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत कई और देशों में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया गया. हालांकि, मेटा ने कहा कि इस तरह के अकाउंट का पता चलते ही उसने इन्हें बंद कर दिया.
'हो सकता है चीन-पाकिस्तान का संयुक्त अभियान'
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो अब तक पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट सिखों को इस तरह से टारगेट करते हुए भारत के खिलाफ अभियान चला रहे थे. चीन की तरफ से इस तरह की हरकत पहली बार सामने आई है. यह चीन-पाकिस्तान का संयुक्त अभियान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: UP में सपा या BJP किसको होगा सीटों का ज्यादा नुकसान? इस शख्स का बड़ा दावा