नई दिल्लीः उत्तर भारत में कई स्थानों पर हुई छिटपुट बारिश के कारण आज क्षेत्र में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले चार से पांच दिन में तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अनुकूल परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके 11-12 जून तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पहुंचने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश में आगामी पांच दिन में लू चलने की संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह बारिश होने से शहर में तेज एवं ठंडी हवाएं चलीं थीं. जिसके बाद तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे लुढ़क गया था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान सामान्य बना रह सकता है.
शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि रविवार को 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे था. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है लेकिन यह 10 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद, बंगाल की खाड़ी में संभवत: कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के चलते नमीयुक्त पुरवाई हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में 12 और 13 जून को बारिश होगी. 13 जून को आंधी आने की भी संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून 11-12 जून तक आगे बढ़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा 'कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में, सिक्किम, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में 11-12 जून के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के बढ़ने के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं.'
यह भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
UP: 24 घंटे में सामने आए 433 मामले, मरीजों की संख्या 10 हजार के पार