नई दिल्ली: मौसम विभाग ने आज कहा है कि केरल में अगले दो से तीन दिनों में भारी बारिश में कमी आएगी. केरल भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित है. मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि "केरल में 20 अगस्त से भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं है."


पिछले 17 दिनों में सामान्य से 170% अधिक दर्ज की गयी बारिश


केरल में एक अगस्त से 17 अगस्त तक सामान्य से 170 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया, ‘‘परसों केरल के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई. कल तीन चार जिलों में ज्यादा बारिश हुई. आज हम छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.’’


घटेगा जलस्तर
केरल में आने वाले दिनों में पानी का स्तर कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, ‘‘हम कल एक दो जिलों में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. राज्य के बाकी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 20 अगस्त से हम भारी बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. धीरे धीरे बारिश में कमी आएगी.’’ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है लेकिन इसका केरल पर कोई प्रभाव नहीं होगा.


भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है केरल
केरल में आठ अगस्त से वर्षा एवं भूस्खलन के चलते 194 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं और 36 लापता हैं. 3.14 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में हैं. केरल पिछले 100 सालों में भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है.