मौसम विभाग ने कहा- पिछले 120 वर्षों में पांचवां सबसे गर्म साल रहा 2021, प्राकृतिक आपदाओं से गई 1,750 लोगों की जान
मौसम विभाग (Weather) ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि साल 2021 पिछले 120 वर्षों में पांचवां सबसे गर्म साल (Hottest Year) रहा. इस साल प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) से 1,750 लोगों की जान गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बताया कि वर्ष 2021 भारत में 1901 के बाद से पांचवां सबसे गर्म वर्ष था. आईएमडी के मुताबिक देश में औसत वार्षिक वायु तापमान (Air Temperature) सामान्य से 0.44 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. विभाग ने कहा कि देश में वर्ष के दौरान बाढ़ (Flood), चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm), भारी बारिश (Heavy Rain), भूस्खलन (Landslide), बिजली गिरने जैसी मौसमी घटनाओं के कारण 1,750 लोगों की मौत हुई है.
मौसम विभाग के वार्षिक जलवायु वक्तव्य, 2021 में कहा गया है, ''1901 से वर्ष 2021 देश में 2016, 2009, 2017 और 2010 के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष था. देश के लिए औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.44 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.'' उसने कहा, ''सर्दियों और मानसून के बाद के मौसम में गर्म तापमान ने मुख्य रूप से इसमें योगदान दिया.''
विभाग ने कहा कि 2016 में, देश के लिए औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.710 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वर्ष 2009 और 2017 में औसत तापमान से यह क्रमश: 0.550 डिग्री सेल्सियस और 0.541 डिग्री सेल्सियस अधिक था. उसने कहा कि 2010 में, औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.539 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
विभाग ने कहा कि भारत में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 2021 में 787 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई जबकि उस वर्ष भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 759 लोगों की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान की वजह से 172 लोगों की मौत हुई और मौसम से संबंधित अन्य घटनाओं के कारण 32 अन्य लोगों की मौत हो गई.
'Maharashtra में नहीं है वैक्सीन की कमी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके की कमी के दावों को बताया गलत