#MeToo: एम जे अकबर के बचाव में आईं उनकी पत्नी, महिला पत्रकार के आरोपों को बताया झूठ
एम जे अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के एक आलेख में लगाए गए महिला पत्रकार के आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठ करार दिया है.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने अमेरिका में रह रहीं महिला पत्रकार की तरफ से लगाए गए रेप के आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि कई महीनों तक उनके बीच आपसी सहमति से संबंध रहा था. यह संबंध उनके पारिवारिक कारण भी बना. अब इस मामले पर एम जे अकरब की पत्नी का भी बयान आया है.
एक अलग बयान में उनकी पत्नी मल्लिका अकबर ने भी ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के एक आलेख में लगाए गए महिला पत्रकार के आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठ करार दिया है.
मी टू अभियान के तहत आरोपों के बाद हाल में विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अकबर ने एक बयान में कहा, ‘‘1994 में कभी महिला पत्रकार और मेरे बीच सहमति से संबंध रहे जो कि कुछ महीनों तक चले था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिला पत्रकार से इस संबंध पर चर्चा हुई और बाद में इसे लेकर मेरे घर में भी कलह हुई. आपसी सहमति का यह संबंध खत्म हो गया, लेकिन शायद अच्छे मोड़ पर नहीं.’’
अपने बयान में मल्लिका ने कहा, ‘‘20 साल से पहले महिला पत्रकार के कारण हमारे घर में नाराजगी और कलह की स्थिति थी. मुझे देर रात की फोन कॉल से उसके बारे में और मेरे पति की सहभागिता और मेरी मौजूदगी में उसके प्रति लगाव का पता चला.’’
उन्होंने कहा, ‘‘झूठ कहने के लिए मैं उस महिला पत्रकार की वजह नहीं जानती लेकिन यह झूठ है.’’