नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने आज यौन शोषण के आरोपों में घिरे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर से मुलाकात की. 14 अक्टूबर को अकबर अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटे थे. सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरे को लेकर डोभाल ने अकबर से मुलाकात की है. जब भी कोई विदेश मंत्रालय से जुड़ा मंत्री विदेश यात्रा से लौटता है तब ऐसी विजिट अजित डोभाल करते रहे हैं.


ध्यान रहे कि पूर्व पत्रकार और मंत्री एमजे अकबर जब विदेश दौरे पर थे उसी दौरान कम से कम 10 महिला पत्रकारों ने उनपर #MeToo कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे. हालांकि जब वे 14 अक्टूबर को भारत लौटे तो उन्होंने एक-एक कर सभी आरोपों का जवाब दिया.


उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ लगाए गये दुर्व्यवहार के आरोप झूठे और मनगढंत हैं. इन झूठे और बेबुनियाद आरोपों से मेरी छवि को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. मैं इन आरोपों पर जल्द जवाब नहीं दे सका क्योंकि मैं विदेश की आधिकारिक यात्रा पर था.


MeToo: मंत्री एमजे अकबर ने किया मानहानि का केस, पत्रकार प्रिया रमानी ने कहा- सच के सहारे लड़ूंगी


कल बीजेपी सांसद एमजे अकबर ने सबसे पहले यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किये. पटियाला हाउस कोर्ट अब इस मामले में 18 अक्टूबर सुनवाई करेगी.


केस दर्ज किए जाने के बाद रमानी ने कहा कि अकबर धमकी और उत्पीड़न के जरिए आवाज बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. अन्य महिला पत्रकारों का आरोप है कि द एशियन एज और अन्य प्रकाशनों के संपादक की हैसियत से अकबर ने उनका यौन-उत्पीड़न किया था.