देश में विकास के प्रतीक के रूप में पहचाने जाने वाले और पद्म श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन का आज जन्म दिन है. ई श्रीधरन ने यातायात के विकास की नई परिभाषा लिखी. दिल्ली के विकास में ई श्रीधरन के ये योगदान को कौन नहीं जानता. दिल्ली मेट्रो को आसामान की बुलंदियों तक पहुंचाने और कोलकोता मेट्रो की संरचना तैयार करने वाले ई श्रीधरण की पैदाइश आज ही के दिन 1932 में केरल के पलक्कड़ ज़िला में हुई.
अवार्ड ही अवार्ड
सिर्फ मेट्रो ही नहीं कोंकण रेलवे में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी उन्हें जाना जाता है. साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं विकास में इनके योगदान को देखते हुए फ्रांस सरकार ने भी साल 2005 में इन्हें Chavalier de la Legion d’honneur अवार्ड से नवाज़ा. ये फ्रांस का मिलिट्री और सिविल सेवा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरूष्कार है. अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग़्ज़ीन भी इन्हें ‘एशिया का हीरो’ कह कर पुकार चुकी है. विश्व में यातायात को सुगम बनाने के किए ई श्रीधरन UNO में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
आरंभिक जीवन और कैरियर
इनका जन्म पलक्कड़ जिला के करूकापुथूर गांव में हुआ था. नीलकंदन मूसा और अम्मालुअम्मा के घर पैदा होने वाले ई श्रीधरन की आरंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई. इसके बाद सीनियर सेंकडरी पालघाट और बाद सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए ये आंध्र प्रदेश के काकीनाडा गए.
पढ़ाई के बाद शुरूआत में कुछ समय के लिए शिक्षक बने लेकिन जल्द ही यू.पी.एस.सी क्वालीफाई करने के बाद भारतीय रेल में अपनी सेवाएं शुरू कीं. जिसके लिए भारतीय रेल उन्हें हमेशा याद करता है. साइक्लॉन से तबाह हो चुके पंबन पुल को दोबारा जोड़ने का काम ई श्रीधरन ने रिकार्ड समय में पूरा किया था.
‘मेट्रो मैन, बनने का सफ़र
इसकी शुरूआत कोलकाता मेट्रो से हुई. 1970 में कोलकाता मेट्रो ज्वाइन करने के बाद ई श्रीधरन की ज़िम्मेदारी इसकी संरचना, रूप-रेखा तैयर करने और इसे लागू करने की थी. दिल्ली मेट्रो का सफ़र तो हम सब जानते हैं ही. दिल्ली मेट्रो को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले ई श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक इसके प्रबंध निदेशक के रूप में जुड़े रहे. आगे की कहनी हमारे और आपके सामने है.