नयी दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन के बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो ट्रेन के परिचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब पिक आवर में ट्रेनों के बीच का समय कम कर दिया है. डीएमआरसी ने बताया है कि अब पिक आवर में मेट्रो ट्रेनें ज्यादा फेरा लगाएगी. डीएमआरसी के मुताबिक अब हर 30 मिनट के बजाय 15 मिनट पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. डीएमआरसी ने मेट्रो में यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर ज्यादा देर तक वेटिंग समेत कई असुविधाओं को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है. डीएमआरसी के इस कदम से अब यात्रियों को अपने गंत्वय तक पहुचने में काफी कम वक्त लगेगा.


डीएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिक आवर्स के दौरान सुबह के समय 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम के समय 4 बजे से 8 बजे तक मेट्रो 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी.


बता दें कि दिल्ली में छह दिनों के लिए लॉकडाउन के एलान के बाद मेट्रो ने बयान जारी कर कहा था कि पिक आवर्स में सुबह और शाम मेट्रो चलाए जाएंगे. डीएमआरसी ने कहा था कि सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक और शाम में पांच बजे से शाम सात बजे तक व्यस्त समय में पूरे नेटवर्क पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन की  सेवाएं उपलब्ध होंगी.


मेट्रो की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि 26 अप्रैल 2021 की सुबह पांच बजे तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान मेट्रो से यात्रा करने वाले पात्र लोगों के लिए 50 प्रतिशत बैठने की व्यवस्था का पालन करते हुए इसे चलाएगी.


दिल्लीः सेना ने अपने अस्पताल को कोविड केंद्र बनाया, सशस्त्र बल और पूर्व सैनिकों का होगा इलाज