Unlock 4 Guidelines: 7 सितंबर से देश भर की मेट्रो ट्रेन चलेगी, शर्तों के साथ शुरू होगी सेवा
बता दें कि लॉकडाउन के एलान के बाद से ही मेट्रो सेवाएं बंद थीं. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश जारी किए; मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
नई दिल्ली: 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो ट्रेने चलनी शुरू हो जाएंगी. गृहमंत्रालय ने मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे. बता दें कि लॉकडाउन के एलान के बाद से ही मेट्रो सेवाएं बंद थीं.
गाइडलाइन में कहा गया है कि एक सिस्टम के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी. यानी फिलहाल पहले की तरह मेट्रो में भीड़ होगी. इसके लिए एक सिस्टम बनेगा. इसके अलावा जो ओपन एयर थिएटर्स हैं वो भी 21 सितंबर 2020 से खोल दिए जाएंगे.
अनलॉक-4 की बड़ी बातें
7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चालू होंगी.
21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, इंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन की इजाजत होगी. 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
21 सितंबर से ओपन एयर थियटर्स खुलेंगे.
स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थियटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे. यहां पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
मेट्रो चलाने के फैसले से खुश हूं- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से खुश है.
दिल्ली मेट्रो ने क्या कहा? वहीं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी.’’ अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जाने के बाद मेट्रो की कार्य पद्धति और आम जनता द्वारा इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. वहीं नोएडा से मिली सूचना के अनुसार, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया, ‘‘एक्वा लाइन पर सेवाएं केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरुप शुरू होंगी.’’ एक्वा लाइन भी 22 मार्च से बंद थी.
जम्मू-कश्मीर: सुरंग के रास्ते आतंकी भेजने की फिराक में था पाकिस्तान, BSF ने फेल की नापाक साजिश