तकनीकी गड़बड़ी के चलते ब्लू लाइन पर 45 मिनट तक रही बाधित मेट्रो सेवा
भाईदूज होने की वजह से शनिवार को मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ थी.
![तकनीकी गड़बड़ी के चलते ब्लू लाइन पर 45 मिनट तक रही बाधित मेट्रो सेवा Metro Was Blocked For 45 Minutes On The Blue Line Due To Technical Glitch तकनीकी गड़बड़ी के चलते ब्लू लाइन पर 45 मिनट तक रही बाधित मेट्रो सेवा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/21155602/rajiv-chowk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा सिटी सेंटर को जोड़ने वाली ब्लूलाइन पर शनिवार की सुबह तकनीकी गड़बड़ी के चलते मेट्रो सेवाएं करीब 45 मिनट पर प्रभावित रहीं. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
सुबह करीब नौ बजकर बीस मिनट पर आर के आश्रम और राजीव चौक के बीच बिजली आपूर्ति उपकरण ट्रेन के संबंधित उपकरण में फंस गया. ट्रेन राजीव चौक जा रही थी. ऐसा होने के बाद नौ बजकर बीस मिनट से लेकर दस बजकर पांच मिनट तक ट्रेन की सेवाएं यमुना बैंक, नोएडा और वैशाली, करोल बाग और द्वारका सेक्टर के बीच सीमित कर दी गई. इस दौरान करौल बाग और यमुना बैंक के बीच बस एक लाईन पर मेट्रो चलती रही.
Trains on Delhi Metro's blue line running late due to disruption of services at Rajiv Chowk Metro station after a technical glitch.
— ANI (@ANI) October 21, 2017
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि संबंधित मेट्रो टीम ने डाउन लाइन में प्रभावित खंड में गड़बड़ियां दुरुस्त की और वहां फंसी ट्रेन को दस बजकर पांच मिनट पर हटाया गया. उसके बाद ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बहाल हो पाई. भाईदूज होने की वजह से शनिवार को मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)