(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी का तंज, कहा- पीएम मोदी ने जो 'आर्थिक गड्ढा' खोदा उससे गरीबों को मनरेगा ही निकाल रहा है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के बिना गरीबी नहीं गरीब मिट जाएगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी टिप्पणी पर फिर तंज कसा है. उन्होंने मनरेगा से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया मनरेगा के बिना गरीबी नहीं गरीब मिट जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी ने कहा था कि मनरेगा में लोगों से बस गड्ढे खुदवाए जाते हैं. पर सच्चाई यह है कि जो मोदी जी ने आर्थिक गड्ढा खोदा है उससे ग़रीबों को आज मनरेगा ही निकाल रहा है. मनरेगा के बिना ग़रीबी नहीं ग़रीब मिट जाएगा.''
उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में मनरेगा के तहत रोजगार की मांग बढ़ने से संबंधित आंकड़े का एक ग्राफ भी शेयर किया.
मोदी जी ने कहा था कि मनरेगा में लोगों से बस गड्ढे खुदवाए जाते हैं।
पर सच्चाई यह है कि जो मोदी जी ने आर्थिक गड्ढा खोदा है उससे ग़रीबों को आज मनरेगा ही निकाल रहा है। मनरेगा के बिना ग़रीबी नहीं ग़रीब मिट जाएगा। pic.twitter.com/btBexnkULv — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ महीने पहले मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन की घोषणा की थी. इससे पहले मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने मनरेगा के लिए 61,000 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने एक भाषण में कहा था, ''मेरी राजनीतिक सूझबूझ कहती है कि कभी मनरेगा को बंद मत करो. क्योंकि मनरेगा आपकी विफलताओं को जीता जागता स्मारक है.''
उन्होंने कहा था, ''आजादी के 60 साल बाद आपको लोगों को गड्ढ़े खोदने को भेजना पड़ा यह आपकी विफलताओं का स्मारक है. मैं गाजे-बाजे के साथ इस विफलता का ढोल पीटता रहूंगा.''