Punjab election 2022: पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसते दिख रही हैं. वहीं पंजाब के नेताओं का एक पार्टी का साथ छोड़ दुसरे का दामन थामने का सिलसिला शुरू हो गया. फिलहाल इन सब के बीच हाल ही में अकाली दल को छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.


दरअसल गृह मंत्रालय (एमएचए) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के सुरक्षा कवर को 'वाई' श्रेणी से 'जेड' श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है. इसकी जानकारी बुधवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा अकाली दल के जाने माने नेता रह चुके हैं. इसके साथ ही वह दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. फिलहाल सिरसा की सुरक्षा के लिए CRPF जवानों को तैनात किया गया है.






मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा घेरा प्रदान किया है. राणा गुरमीत सिंह सोढी को पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. राणा गुरमीत सिंह सोढी ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा की थी. उन्होंने ट्विटर पर अपना इस्तीफे की घोषणा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए अपने इस्तीफे की तस्वीर शेयर की थी.


बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सोढी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है. पंजाब और दिल्ली में उनकी यात्रा के दौरान सीआरपीएफ कमांडो को उनके साथ देखा जा सकेगा. बता दें कि देश में कुल 76 लोगों को सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा के तहत सिक्योरिटी प्रदान की गई है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता शामिल हैं.