नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने वंदे भारत योजना के तहत गैर-निर्धारित व्यावसायिक उड़ानों और एयर बबल व्यवस्था के लिए शनिवार को मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया है. एयर बबल व्यवस्था दो देशों के बीच व्यावसायिक यात्री उड़ानों का परिचालन दोबार शुरू करने की अस्थायी व्यवस्था को कहते हैं.


मंत्रालय ने कहा कि एसओपी के मुताबिक, वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों के माध्यम से भारत आने के इच्छुक लोग उस देश में स्थित अपने भारतीय मिशनों के पास रजिस्टर करवा सकेंगे जहां वे फंसे हुए हैं या रह रहे हैं. हालांकि एयर बबल व्यवस्था के तहत जिन उड़ानों का संचालन होगा, उनके लिए रजिस्टर नहीं करवाना होगा.


भारत की इस समय अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, कतर, मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात के साथ एयर बबल व्यवस्था है. इस संबंध में 13 और देशों के साथ बातचीत चल रही है.


वंदे भारत मिशन के तहत 11 लाख से ज्यादा भारतीय लौटे स्वदेश
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये ‘वंदे भारत’ अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के तहत अब तक 1.1 मिलियन यानी लगभग 11.23 लाख भारतीय स्वदेश लौट आए हैं.


वंदे भारत मिशन के तहत लगभग 500 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 130 घरेलू फीडर उड़ानें संचालित की गई हैं. उड़ानों ने 22 देशों के फंसे हुए भारतीयों को वापस देश के 23 अलग हवाई अड्डों पर पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें-
देश में अबतक 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए करीब 70 हजार नए मामले
अमेरिका में कल 952 कोरोना मरीजों की मौत, ब्राजील में 46 हजार नए मामले, दोनों देशों में कुल 94 लाख संक्रमित