CJI On Microsoft Outage: भारतीय न्यायपालिका में टेक्नोलॉजी प्रगति की शुरुआत करने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार (20 जुलाई) को कहा कि टेक्नोलॉजी पर निर्भरता के अपने नुकसान हैं. इसको लेकर उन्होंने 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन का उदाहरण दिया, जिसकी वजह से दुनिया भर में कई कंप्यूटर और सर्वर ठप हो गए साथ ही अन्य सेवाएं भी बंद हो गईं.


उन्होंने कहा कि बीते दिन आए आउटेज की वजह से दिल्ली से मदुरै जाने वाला उनकी फ्लाइट लगभग कैंसिल हो गई थी. उन्होंने कहा, "मैं टेक्नोलॉजी के फायदों में दृढ़ विश्वास रखता हूं और कल ही हमने इसकी निर्भरता के प्रतिकूल प्रभावों को देखा. माइक्रोसॉफ्ट के बंद होने के बाद पूरे देश में उड़ानें रद्द कर दी गईं. दिल्ली से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन मुझे लगता है कि यह मदुरै के लोगों का प्यार है जो मुझ पर बरसा है, जिसने आज आप सभी के बीच मेरी उपस्थिति सुनिश्चित की है."


माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर सुप्रीम कोर्ट पर भी


मुख्य न्यायाधीश मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के 20 वर्ष पूरे होने पर आयोजित विजयोत्सव समारोह में बोल रहे थे. शुक्रवार को, कई विंडोज यूजर्स को अचानक ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) का सामना करना पड़ा, जिससे विश्व स्तर पर काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ. यह परेशानी माइक्रोसॉफ्ट के कारण नहीं बल्कि अमेरिका स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक के हालिया अपडेट के कारण हुई. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण सुप्रीम कोर्ट के कुछ कोर्ट रूम की लाइव स्ट्रीमिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.


सीजेआई ने कल दोपहर 12 बजे तक कर ली थी पूरी सुनवाई


जिन अदालतों में लाइवस्ट्रीम नहीं हो सका, वहां वकीलों को फिजिकल तौर से सुप्रीम कोर्ट में जाकर बहस करने के लिए मजबूर होना पड़ा और कई वकीलों को अपने मामलों को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने मदुरै की यात्रा के लिए कल दोपहर 12 बजे तक अपने मामलों की सुनवाई पूरी कर ली थी.


ये भी पढ़ें: Microsoft Outage: भारत में कब पूरी तरह ठीक होगा एयरलाइन सिस्टम? माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर आया सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का बयान