Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन: कंपनी बोली- अब सही काम कर रही सर्विसेज, भारत, US-UK से जर्मनी तक उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप
Microsoft Server Outages News Live: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी, दुनियाभर में कई सेवाएं प्रभावित:फ्लाइट बुकिंग और चेक-इन नहीं हो पा रहा, बैंकिंग और TV टेलिकास्ट पर भी असर
LIVE
![Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन: कंपनी बोली- अब सही काम कर रही सर्विसेज, भारत, US-UK से जर्मनी तक उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन: कंपनी बोली- अब सही काम कर रही सर्विसेज, भारत, US-UK से जर्मनी तक उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/318fecf8eb6781f6d52d8edcf8a33a271721376918287858_original.jpg)
Background
Microsoft Window Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं. दुनियाभर में विंडो यूजर्स के डिवाइसों में ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिस पर एरर लिखा हुआ है. विंडो में आई गड़बड़ी की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अमेरिका में तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है. भारत में भी एयरलाइंस सर्विस बाधित हुई है.
भारत में हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर को बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है. इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों से जूझना पड़ा है. इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी हो रही है. अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं.
Microsoft Server Down Live: 'अभी काम जारी', माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने पर बोले सीईओ सत्य नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरे उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
Microsoft Server Down Live: मिटिेगेशन एक्शन पूरा, सभी सर्विसेज काम कर रहीं, माइक्रोसॉफ्ट 365 ने दिया अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट 365 के ऑफिशियल एक्स हैंडल से कहा गया, "हमने अपनी मिटिगेशन एक्शन पूरा कर लिया है और हमारी टेलीमेट्री से पता चलता है कि पहले प्रभावित सभी Microsoft 365 ऐप और सेवाएं ठीक हो गई हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी की अवधि में प्रवेश कर रहे हैं कि प्रभाव पूरी तरह से हल हो गया है."
Microsoft Server Down Live: 'पिछले 30 सालों में ऐसा आउटेज कभी नहीं देखा', बोले राजीव चंद्रशेखर
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "यह अभूतपूर्व और वैश्विक आक्रोश है, मैंने पिछले 30 सालों में ऐसा आक्रोश कभी नहीं देखा."
Microsoft Server Down Live: सर्वर डाउन से प्रभावित संस्थाओं के साथ काम कर रहा माइक्रोसॉफ्ट
आईटी मंत्रालय ने कहा, 'माइक्रोसॉफ्ट प्रभावित संस्थाओं के साथ सक्रियता से काम कर रहा है, कई सिस्टम आंशिक रूप से चालू हैं.'
Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं है समस्या, बोले साइबर एक्सपर्ट हिमांशु पाठक
साइबर विशेषज्ञ हिमांशु पाठक ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर कहा, "समस्या माइक्रोसॉफ्ट या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित नहीं है. जो ऑर्गेनाइजेशन अपने नेटवर्क पर क्लाउडस्ट्राइक फाल्कन एजेंट का उपयोग कर रहे थे, वे इससे प्रभावित हुए हैं. क्लाउडस्ट्राइक के लेटेस्ट अपडेट में एक दोषपूर्ण फाइल है, जिसके कारण क्लाउडस्ट्राइक बुरी तरह से क्रैश हो गया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)