(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने के बाद एक्शन में आई भारत सरकार, उठाया ये बड़ा कदम
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने के बीच केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विणी वैष्णव मामले को लेकर अधिकाऱियों से लगातार बात कर रहे हैं.
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने के बीच केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को बताया कि सरकार माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के अधिकारियों के संपर्क में हैं. साथ ही केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विणी वैष्णव भी अधिकारियों से मामले को लेकर लगातार जानकारी ले रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट जिस सॉफ्टवेयर फाल्कन का इस्तेमाल करता है, उसमें एक अपडेट आया था. अपडेट करते ही फाल्कन इस्तेमाल करने वाली सभी जगहों पर परेशानी सामने आई है. इसे ठीक होने में करीब 5 से 10 घंटे लग सकते हैं.
सूत्रों ने आगे कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) पर इसका असर नहीं हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि NIC फाल्कन की सेवाएं नहीं लेता है. वहीं, सिविल एविएशन समेत कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में फाल्कन सॉफ्टवेयर का यूज किया जाता है.
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से एयरलाइंस, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने का क्या असर हुआ?
1. अमेरिका में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं
2. भारत में भी हवाई सेवाओं पर असर, मैनुअली हो रहा है संचालन
3. SKY News का प्रसारण बंद
4. 74% यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं
5. जर्मनी में बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित
6. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ठप
7. दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े बैंक कैपिटेक की सेवाएं प्रभावित
8. स्पेन की सभी एयरपोर्ट पर सेवाएं प्रभावित, दुबई में भी असर
9. अमेरिका में 911 की सेवा भी पूरी तरह ठप
10. ब्रिटेन में रेलवे की सेवा भी हो गई ठप
माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा?
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट 365 स्टेटस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है. हम सुधार कार्रवाई जारी रख रहे हैं.
We're investigating an issue impacting users ability to access various Microsoft 365 apps and services. More info posted in the admin center under MO821132 and on https://t.co/W5Y8dAkjMk
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 18, 2024
इस गड़बड़ी के कारण लोगों को कम्प्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ संदेश दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बहार, देखें वीडियो