Microsoft Windows Outage: पूरी दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम में खराबी की वजह से परेशान हैं. इस वजह से लाखों विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ की खराबी देखने को मिल रही है. इस वजह से सिस्टम अचानक से बंद हो रहे हैं या फिर से रीस्टार्ट हो रहे हैं. इसको लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने बयान जारी कर दिया है. इस गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा, 'यह दिक्कत हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से हो रही है. 


दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के डाउन होने से बैंकों से लेकर एयरलाइंस तक इसका असर देखने को मिल रहा है.  कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि यूजर्स के सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर आ रहा है.


लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना 


यूजर्स को इस समस्या का सामना क्राउड स्क्रीम अपडेट के बाद से ही करना पड़ रहा है. इस समस्या की वजह से लोग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में दिक्कत आने की वजह से दुनिया भर के कई सेक्टर्स में मुश्किलें खड़ी हो गई थी. इस वजह से बैंकों, एयरलाइंस, टेलीकॉम कंपनियों, टीवी और रेडियो प्रसारकों और सुपरमार्केट को समस्या का सामना करना पड़ा है. 


जानें क्यों हो रही है ये समस्या 


इस दिक्कत को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस ने बताया, 'इस दिक्कत का सबसे कारण एज़्योर बैकएंड वर्कलोड के कॉन्फ़िगरेशन में हुआ बदलाव है. इससे स्टोरेज और कंप्यूटर संसाधनों के बीच रुकावट हुई है और कनेक्टिविटी बार-बार फेल हो रही है. 


कंपनी ने इस बात को माना है कि इस समस्या की वजह से माइक्रोसॉफ्ट 365 की सर्विस प्रभावित हुई है. क्राउडस्ट्राइक ने भी इस समस्या को माना है. उन्होंने इस समस्या के कारण को ढूढ़ निकाला है और इसे सही कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से दुनिया में हड़कंप, भारत-US, ब्रिटेन से जर्मनी तक बैंक, रेलवे, उड़ानें ठप