बांग्लादेश जा रहे विमान के पायलट को आया हार्ट अटैक, नागपुर एयरपोर्ट पर की गई आपात लैंडिंग
को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है.
![बांग्लादेश जा रहे विमान के पायलट को आया हार्ट अटैक, नागपुर एयरपोर्ट पर की गई आपात लैंडिंग Mid air- heart attack of Pilot, Co Pilot managed to land it at Nagpur Airport बांग्लादेश जा रहे विमान के पायलट को आया हार्ट अटैक, नागपुर एयरपोर्ट पर की गई आपात लैंडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/0d0c77f021df138e3a1c6723d82972f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नागपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी है. मास्को से ढाका जा रहा विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया. को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया.
को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. को-पायलट और एटीसी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर को-पायलट ने सही समय पर जानकारी नहीं दी होती और कोलकाता एटीसी ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-
India Corona Updates: लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज, 11 हजार एक्टिव केस भी बढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)